रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव में बर्रे (हाड़ी) के दंश से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक के निधन की खबर सुनते ही संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया।
सेठवल गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिलोकी राय घर पर बैठे थे कि वर्रे हाड़ी के झुंड ने हमला कर दिया। जख्मी हालत में स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कालेज चक्रपानपुर भर्ती कराया गया जहां दम तोड़ दिया। युवा भाजपा नेता विजय राय के पिता के निधन की खबर पर आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया।
रिपोर्ट- प्रदीप वर्मा