आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला सूचना कार्यालय आजमगढ़ के वरिष्ठ कर्मचारी सुरेश राम के सेवानिवृत्त होने पर जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी।
सूचना अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी सेवक के लिए एक अनिवार्य व्यवस्था है, जो सेवा में आने के दिन ही निश्चित हो जाता है। उन्होने सुरेश राम के द्वारा विभाग में दी गई लगभग 34 वर्ष अनवरत सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुरेश राम द्वारा जनपद महराजगंज, मऊ, आजमगढ़ में सेवा दी गयी थी। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय की तरफ से सुरेश राम को प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार सरोज एवं कार्यालय के सभी कर्मियों द्वारा उनकी सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार