सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी गयी भावभीनी विदाई

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री मण्डलेश्वर महादेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रायपुर में कार्यरत प्रधानाचार्य उदयभान गिरी 31 मार्च सोमवार को सेवानिवृत्ति के पश्चात मंगलवार को विद्यालय द्वारा आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान विद्यालय परिवार की आंखे सजल हो गयी।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलामंत्री व भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह ने कहा कि सेवा काल से सेवानिवृत्त हो रहे पिता तुल्य श्री गिरी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा काल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कुशल व्यवहार, कार्यशैली के साथ ही मेहनत व ईमानदारी से स्नेहिल स्मृति मन से सदैव जिंदा रहेगी। यह बराबर ससमय विद्यालय आते थे। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त अपने कार्य से नहीं होता केवल पद से होता है। शिक्षक समाज को सदैव नई ऊर्जा देने का काम किया है। सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाने व अनुभवों को आत्मसात करने की जरूरत है। अंत में मुख्य मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान करके उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके प्रधान बबलू यादव, अनुपम पांडेय, सुनील कुमार सिंह, प्रीति पांडेय, अतुल पांडेय, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *