सेवा निवृत्त अपर आयुक्त का हुआ सम्मान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर आयुक्त हंसराज यादव 31 जुलाई को सेवा निवृत्त हो गये। उनके सेवा निवृत्त होने पर आयुक्त आवास पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें समस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हे भावभीनी विदाई दी। निवर्तमान आरएसएस प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व सह प्रदेश प्रभारी (बिहार) माधव त्रिपाठी ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हे अंगवस्त्र व श्रीमद्भागतव गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए माधव त्रिपाठी ने कहा कि अपर आयुक्त हंसराज यादव ईमानदारी व सज्जनता के प्रतीक थे आज के समय में ऐसे अधिकारी मिलना काफी मुश्किल है। इनसे एक बार जो मिला उनका मुरिद हो गया। इन्होने अपने कार्य काल में गरीबों बंचीतों असहायों की काफी मदद की ये न्याय के पक्षधर थे। कोरोना काल में मऊ जनपद में सीआरओ के पद तैनात थे तथा इन्हे नोडल अधिकारी बनाया गया था। इस दौरान इन्होने अपने कठिन परिश्रम व्यवहार कुशलता से आम जन मानस की काफी मदद की। उस दौरान इन्होने जिले के सभी लोगों को दवा व भोजन उपलब्ध कराते रहते थे। कोरोना काल में बंदी के दौरान ये बराबर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का निदान करते थे। दो पूर्व आजमगढ़ के अपर आयुक्त के पद पर तैनाती हुई इस दौरान भी इन्होने समाज के बंचीतों का काफी सहयोग किया। माधव त्रिपाठी ने बताया कि श्री हंसराज यादव एक कुशल प्रशासक थे पूरे मण्डल कार्यालय में लोग इनकी सहजता व सरलता के कायल थे। उन्होने कहा कि श्री यादव से मेरा काफी दिनों से सम्बंध था है और रहेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *