अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत में बुधवार की शाम उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद व नायब तहसीलदार भ्रमण पर निकले। इसी दौरान केसरी चौक से लेकर बब्बर चौक तक सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पटरियों पर अतिक्रमण देख भड़क गए। सड़क पर जाम लगा रहा। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं के पास रखी प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस संदर्भ में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण किया गया है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में आज सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत देते हुए उनके पास रखे प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त कर लिया गया तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क की पटरियों से अतिक्रमण को जल्द से जल्द खाली कराएं अन्यथा सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लगभग तीन दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त किया गया तथा उनके खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही भी की गई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद