समाज के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान में योगदान देने का लिया संकल्प

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा इटैली में सरदार पटेल जनहित सेवा समिति के तत्वाधान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में पटेल समुदाय के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में सगड़ी विधायक एचएन सिंह पटेल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विधायक एचएन सिंह पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर उनके राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय योगदान, कर्तव्यों, जीवन मूल्यों और त्याग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलें। समाज में एकता और आत्मसम्मान को बढ़ावा दें तथा अपनी पहचान और गौरव को बनाए रखें।
संगठन निदेशक जितेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह संगठन समाज के गरीब, पीड़ित और वंचित लोगों की सेवा के उद्देश्य से गठित किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित परिवारों को सहयोग एवं सहायता प्रदान करना समिति का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह संस्था हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करेगी। मंच का संचालन करते हुए सत्य प्रकाश सिंह पटेल ने समाज के विकास, एकजुटता और उत्थान पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए और लोगों को संगठन से जुड़कर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। सभी लोगों ने मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने और समाज के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जयराम सिंह पटेल, रामदरश पटेल, सुरेश सिंह पटेल, राजबहादुर सिंह पटेल, राम आशीष पटेल, जगदीश पटेल, अर्जुन पटेल, भोला पटेल, विजय पटेल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अभिमन्यु सिंह पटेल ने की।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *