महिला समूहों की समस्याओं का जल्द करें निस्तारण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार परक अनुदानयुक्त लाभार्थीपरक ऋण योजनाओं की बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इसके अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में प्रेषित आवेदनों की संख्या, पेंडिंग आवेदनों की संख्या एवं स्वीकृत आवेदनों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित ओडीओपी योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कितने आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं कितने आवेदन अभी लम्बित है, लम्बित आवेदनों को स्क्रूटनी के माध्यम से दुरूस्त कर नये प्रोजेक्ट का रोडमैप बनाने का निर्देश दिया। उन्होने बैंकों को निर्देश दिया कि मकानों का नक्शा पास करने में जितने लोन दिये जा रहे हैं, वे सुरक्षित हैं या नही अथवा एनपीए न हो जायें, इसका ध्यान रखें। उन्होने बैंकों को निर्देश दिया कि एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) के अन्तर्गत जिन महिला समूहों का खाता है, उनको लोन के लिए व्यक्तिगत खाता न खुलवाया जाय। इसी के साथ ही उन्होने महिला समूहों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित कराने कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देशित किया कि जिस भी विभाग से संबंधित लोन के लिए आवेदकों द्वारा आवेदन प्रेषित है, उसमें लम्बित आवेदनों का कारण स्पष्ट करते हुए को जल्द से जल्द आवेदनों को स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, एलडीएम यूबीआई सहित संबंधित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *