अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव के लिए लागू हुई आचार संहिता समाप्त होने के बाद पहले समाधान दिवस में शनिवार को समाधान दिवस में 14 मामलों में 2 का निस्तारण किया गया।
अतरौलिया थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण कुमार वर्मा व थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। आचार संहिता समाप्त होने के बाद पहले शनिवार को अतरौलिया थाने पर समाधान दिवस किया गया, मौके पर काफी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर समाधान हेतु पहुचे। पुलिस से संबंधित छोटे मोटे मामले समेत कुल मिलाकर 14 मामले राजस्व से संबंधित प्राप्त हुए। मौके पर ही लंबित पुराने दो मामलों का निस्तारण किया गया, शेष 14 राजस्व से संबंधित मामलों को संबंधित हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। वहीं कुछ मामले ऐसे हैं जहां महिलाओं द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है ऐसे मामलों के लिए स्थानीय थाने द्वारा महिला कांस्टेबल के साथ राजस्व टीम को भेजने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपरीक्षक संतोष यादव, कानूनगो, अजीत, पंकज, लेखपाल, उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद