सिर्फ विद्युत पोल लगाकर छोड़ दिया, तार के लिए तरस रहे बस्तीवासी

शेयर करे

रेवती विकास खंड के कंचनपुर के पासवान बस्ती का हाल

विद्युत खम्भों पर तार के लिए कई बार पत्र दिया जा चुका है : प्रधान

बलिया। जिले के रेवती विकास खंड के कंचनपुर के पासवान बस्ती में बीते दो वर्षों पहले चार विद्युत पोल खड़ा कर दिया गया, लेकिन उस विद्युत खंडों पर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक तार नहीं लगाया जा सका है। ऐसे में बस्तीवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि पासवान बस्ती के निवासियों को करीब चार से पांच सौ मीटर दूर स्थित विद्युत खम्भों से केबिल के सहारे कनेक्शन करके घर का लाइट आदि जलाया जा रहा है। पासवान बस्ती के लोग कनेक्शनधारी हैं तथा बकायदा बिजली बिल भी जमा करते हैं। बावजूद इसके बस्ती में लगाए गये विद्युत खम्भों पर बिजली विभाग द्वारा तार नहीं लगाया गया है।

सताता रहता है डर

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, पासवान बस्ती के निवासी अशोक राम, सुनील पासवान, शिव शंकर पासवान, रामजी पासवान, श्रीराम प्रसाद, धनु रजक, धनपतिया देवी, कलावती देवी, फुलमतिया देवी, सुमेश्वर मिश्रा, शशिकांत पाठक आदि का कहना है कि इस बस्ती में करीब 50 से 60 घर है तथा आबादी करीब तीन सौ की है। बीते 2 वर्ष पहले बस्ती में चार खंभे लगा दिए गए हैं लेकिन इन विद्युत खंभों पर विद्युत विभाग द्वारा तार नहीं दौड़ाया गया। जिसकी वजह से हमें चार-पांच सौ मीटर दूर खंभों से केबल द्वारा किसी तरह बिजली जलाया जा रहा है। गांव में एक मात्र 64 केवीए का ट्रांसफार्मर है। लोड अधिक होने के कारण हमेशा फाल्ट बना रहता है। बस्तीवासियों ने बताया कि हम लोगों को हमेशा यह डर सताता रहता है कि जिस पतले केबल के सहारे हम बिजली जला रहे हैं। वह केबल कहीं टूट कर ना गिर जाए और कभी कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। बस्ती वासियों ने बिजली विभाग का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि बस्ती में लगाए गए विद्युत खंभों पर तत्काल विद्युत तार लगाया जाए। प्रधान अंजली ने बताया कि विद्युत खम्भों पर तार के लिए कई बार पत्र दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *