आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज मोहल्लेवासियों ने रास्ता अवरुद्ध किये जाने के विरोध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रास्ता खुलवाने व नाली की जल निकासी सही कराने की मांग की।
उपजिलाधिकारी को सौपे पत्रक के माध्यम से मोहल्ले वासियों ने बताया कि मातबरगंज मुहल्ला निवासी सत्येन्द्र बिन्नानी द्वारा मातबरगंज मोहल्ले में कोतवाली के सामने बंधे से पच्छिम आम रास्ता जाता है जिस पर मोहल्ले के लोगों का आवागमन होता है उस रास्ते पर सत्येन्द्र द्वारा पांच ट्राली ईट के टुकड़े को गिरा दिया गया है जिससे रास्ता बंद हो गया है साथ नाली की जलनिकासी भी बंद हो गयी है। जिससे मोहल्ले वासियों के घरों से निकलने वाला पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे मोहल्ले वासियों में काफी आक्रोश है। उपजिलाधिकारी को सौपे पत्रक के माध्यम से मोहल्ले वासियों ने रास्ता व जलनिकासी के लिए नाली खुलवाने की मांग की। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने वालों में राजदेव यादव, दीपक सिंह, राजू, शालिनी आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार