आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाले मार्ग की अनदेखी नगर का मामला पालिका चुनाव में सुर्खियों में छा गया है। मुहल्लावासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर अपनी समस्या के प्रति मोर्चा खोल दिया।
नगर के पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाले मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका में की लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण नगर वासियों को काफी निराशा हुई नगर वासियों ने चुनाव के समय रोड नही ंतो वोट नहीं का बैनर लगाकर समबा ध्यान आकर्शित किया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि जब जब चुनाव आता है नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी खूब वादा करते हैं लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद सभी अपने द्वारा किये गये वादे को भूल जाते है। ऐसे प्रत्याशियों का ध्यान आकर्शित करने के लिए बैनर लगाया गया है। जिससे कि सभी लोग इस समस्या को जाने और इसका निदान करें। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह रोड इतना जर्जर हो चुका है इस सड़क मार्ग से चलना काफी कठिन है। साथ ही उन लोगों ने बताया कि चुनाव के नजदीक आते ही शहर के अन्य कई रोड सही कर दिये गये लेकिन इस मार्ग को अपने जर्जर हाल में छोड़ दिया गया जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार