मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खरिहानी गांव में लगातार हो रही बारिश से किसान संतलाल यादव पुत्र राम सागर का रिहायशी कच्चा मकान धराशाई हो गया। मलबे में दब कर एक मवेशी की मौत हो गयी जिसकी अनुमानित कीमत 70 हजार बताई जा रही है। मलबे में तब्दील मकान में किसान का खाने-पीने के साथ ही गृहस्थी के लाखों रुपए का सामान नष्ट हो जाने से परिवार के सदस्य जहां सदमे में हैं, वहीं खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर हैं। पीड़ित किसान ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल सहित तहसील स्तरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है, जबकि मरी भैंस के पोस्टमार्टम के लिए ब्लाक के चक्कर लगा रहे हैं। पशु डाक्टर नदारद है। जब क्षेत्रीय लेखपाल से इस घटना के बारे में पूछा गया तो विपिन पाण्डेय ने बताया कि किसान के मकान गिरने व उससे हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार मेंहनगर को सौंप दी गई है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी