बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के भूवापुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क पर तीन महीने पूर्व सीसी रोड का निर्माण कराया गया जो मात्र एक ही माह में क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से शिकायत की। विभाग द्वारा पुनः सांसद निधि से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो गुणवत्ता युक्त नहीं है।
ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा अपनी नाकामी छिपाने के लिए लीपापोती की जा रही है। इसका निर्माण अभी भी गुणवत्ता युक्त नहीं किया जा रहा है। सड़क की गिट्टी रोड से उखड़ कर रोड के किनारे बिख्ेर रही है जिसके चलते ग्रामीण फिसल कर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन ज़िम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्काल मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और आरोप लगाया कि इस सड़क की जांच हो, जो भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय। साथ ही इस सड़क का पुनः गुणवत्ता युक्त निर्माण कराया जाय। अगर तय समय सीमा के अंदर सड़क का निर्माण और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो हम पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस मौके पर सर्वेश, रमाकांत सिंह, रविकांत तिवारी, राजू कुमार, चन्द्रभान, विजय कुमार, भाष्कर, संजय, अशोक, ब्रजेश, सत्यम, विदेशी, स्नेहलता आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह