किरायेदार से मकान खाली कराने की एसपी से लगायी गुहार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के जमीनदसांव गांव निवासी नईम अहमद ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर किरायेदार पर मकान न खाली करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आए पीड़ित नईम अहमद पुत्र स्व. हसमद ने बताया िकवह ग्राम जमीन दसॉव, तहसील बूढ़नपुर, हाल मुकाम ग्राम भगतपुर नई बस्ती थाना बिलरियागंज का निवासी है। उसने बताया कि ग्राम भगतपुर बिलरियागंज में बैनामा लेने के पश्चात अपनी जमीन पर मकान निर्माण कराया। वह रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता था। उक्त मकान को मंगरू पुत्र इमामुद्दीन को किराये पर दे रखा था। उसका आरोप है कि प्रार्थी जब मुम्बई से घर पर आया तो उक्त मकान को खाली करने के लिए कहा तो उस वक्त मंगरू व उनके भाई लोग मिलकर हमको को मारे, पीटे और मकान खाली करने से इनकार कर रहे हैं। पीड़ित ने मकान को मंगरू एवं उनके भाई से खाली करा कराने की गुहार लगायी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *