जानमाल की सुरक्षा के लिए लगायी गुहार

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम उपटा पार बॉस गाव निवासी कपिल देव गुप्ता पुत्र स्व.रामचंद्र ने मुख्यमंत्री व डीजीपी सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर अपने व अपने परिवार की जान-माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित का आरोप है कि पूर्व में उसके द्वारा गांव के पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह सहित 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वर्तमान में दबंगई व गुंडई के दम पर मुकदमा उठाए जाने के लिए उसके व उसके गवाहों के ऊपर पिछले एक माह से दबाव बनाया जा रहा है तथा मुकदमे के आरोपी के घर कामकाज करने वाला गांव का ही निवासी हरिश्चंद्र पुत्र स्व.दशरथ द्वारा उसे व उसके सहयोगी अवनीश मिश्रा (बंटी मिश्रा) को एससी, एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाये जाने व जान से मारे जाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसके व उसके परिवार के साथ कभी भी किसी भी अनिष्ट घटना उन लोगों द्वारा कारित की जा सकती है जिसे लेकर पूरा परिवार भयभीत है। भय के माहौल में जी रहे पीड़ित ने बताया कि किसी अनहोनी के कारण अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *