फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरकारी संस्थानों कार्यालयों सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों कान्वेंट स्कूल प्राथमिक विद्यालयो में 76 वा गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सभी कार्यालयों में झंडा फहराया गया और राष्ट्र गीत गाये गए पूर्व निर्धारित समय साढ़े आठ बजे उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नरॉयन त्रिपाठी ने तहसील परिसर में झंडा फहराया तो थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव तो विद्युत उपकेंद्र उदपुर पर उपखण्ड अधिकारी भूप सिह विद्युत केंद्र सुदनीपुर पर अवर अभियंता देवेंद्र सिह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त कैफ़ी आज़मी पायनियर कान्वेंट स्कूल पर प्रबन्धक अंशुमान जायसवाल वीएस कन्या विद्यालय पर प्रतीक जायसवाल सेंटजेवीर्यस हाईस्कूल पर प्रधानाचार्य शिवगोपाल सिंह वीआरसी पर एबीएसए राजीव कुमार न्यू आक्सफोर्ड स्कूल पर प्रबन्धक चन्द्रिका प्रताप यादव प्राथमिक विद्यालय भोरमउ पर प्रधानाचार्य चन्द्रभान यादव इसी प्रकार अन्य संस्थानों पर तिरंगा फहराया गया और मिष्ठान का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने राष्ट्र के प्रति समर्पित गीतों की प्रस्तुति की।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय