ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 75वें गणतंत्र की धूम ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही। सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थाओं व घरों पर ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। देशभक्ति गीतों से पूरा जनपद गुंजायमान रहा।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र मे गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। घने कोहरे के बीच शान से लहराया राष्ट्रीय तिरंगा। कृषि महाविद्यालय कोटवा में ध्वजारोहण अधिष्ठाता प्रो.धीरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान क्षैक्षिक चर्चा के साथ शपथ दिलाई गई। डा.रेनू गैंगवार आदि शिक्षक मौजूद रहे। महात्मा इंटर कालेज सेठवल मे ध्वजारोहण अमरनाथ पाठक ने किया। प्राथमिक विद्यालय साकीपुर मे प्रधान राहुल तिवारी ने ध्वजारोहण किया। आवंक ग्राम सचिवालय पर ध्वजारोहण ग्राम प्रधान जाहिद खां ने किया। सेठवल में ग्राम प्रधान संतोष साहू ने ध्वजारोहण किया। सुराती राय बालिका विद्यालय पर ध्वजारोहण श्रीनिवास राय प्रबंधक ने किया। ऊजी जलाईपुर प्राथमिक विद्यालय पर ध्वजारोहण अनिता सिंह ने किया।
फरिहां प्रतिनिधि के अनुसार शेख मसूद इंटर कालेज फरिहा में बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर झंडा रोहण किया। विनायक फार्मेसी कालेज फरिहां में बच्चों ने भक्ति गीत पर नृत्य किया और स्कूल के स्टाफ द्वारा बच्चों को मिठाइयां और पुरस्कार का वितरण किया गया। प्रबंधक सुजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान को लोकतांत्रिक मूल्यों और सांस्कृतिक विविधताओं का पोषक माना जाता है। आजमगढ़ महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों और बच्चियों द्वारा क्रांतिकारी नेताओं जैसे भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद सुखदेव लाला लाजपत राय आदि देशभक्तों के बारे में विस्तृत वर्णन किया। प्रबंधक राशिद खान ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मनराजीं देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे क्रॉसिंग फरिहा, यूनियन बैंक फरिहा, वृद्धा आश्रम बघौरा इनामपुर, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल आदि जगहों पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव कांग्रेस कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार तथा राकेश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। उन्हांेने कहा यह आजादी बड़े संघर्षों के बाद मिली है हमें इसे बरकरार रखने के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर महमूद आलम, परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल और नजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज दौना जेहतमंदपुर में गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कामरेड अरविंद रामस्वरूप ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक हाजी इसरार अहमद ने उन्हें बुके प्रदान करके स्वागत किया। नन्हे मुन्हे बच्चों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मोहम्मद हाशिम, प्रिंसपल कुर्बान शेख, मंसूर अहमद प्रधान, जियाउद्दीन उर्फ चुन्नू, हमीद अली एडवोकेट, दौना के प्रधान प्रतिनिधि शाहबाज उर्फ बाबू, हाफिज इरफान अहमद, शहाबुद्दीन पप्पू, हाजी कमालुद्दीन, नदीम अहमद, मोहम्मद हातिम आदि मौजुद रहे।
इसी क्रम में एमएम पब्लिक स्कूल बनारपुर सलेमपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि उप प्रबंधक फैजान अहमद ने ध्वजारोहण किया। मैनेजर अबुल्लैस खान ने सभी को हार्दिक बधाई प्रदान की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, अतीक अहमद, रईस अहमद, इरफान अहमद, सुनील कुमार, गुलशमन आरिफ, योगेंद्र यादव, हाफिज कासिम, प्रकाश बरनवाल, सुभाष यादव, सतवंत रावत, जेबा फिरदौस, शकीला अंसारी, अनीता सिंह, अनीता सरोज, शीज़ा बानो, आरफा खान, हिना साहनी, प्रीति मौर्या, शैलेंद्र कुमार सिंह, आरफा शेख, समर शिफा, नूर फातिमा, रिशु सिंह आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में सिटी पब्लिक स्कूल बनारपुर में गणतंत्र दिवस पर प्रबंधक इश्तियाक अहमद तथा खुर्शीद अहमद ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रधान मोहम्मद काशिफ शाह आलम नदीम अहमद मोहम्मद दानिश आदि मौजूद रहे। जामिया फैज़-ए-आम देवगांव में गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सालेहीन प्रधान व मौलाना मिसबाहुर्रहमान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद खालिद, मौलाना खुर्शीद आलम, एडवोकेट शहजाद अहमद, कारी शमीम अहमद, सदरे आलम तथा छात्र छात्राओं के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में मरहती (रामचंद्रपुर) कंपोजिट विद्यालय मे ध्वजारोहण के पश्चात गांव निवासी आगरा में एडीएम सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा प्रदान किया गया। ग्राम प्रधान सुरेश यादव द्वारा कंबल वितरित किया गया। ग्राम प्रधान सुरेश यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर तेरस यादव, राम लखन यादव, दिलीप मौर्य गिरजा शंकर, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मेवालाल, छोटेलाल यादव, पप्पू यादव, रामसूरत, सुरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे। जबकि कर्मा देवी उस्मान समुनरा, विमला, उर्मिला आदि को कंबल वितरित किया गया। संचालन सहायक अध्यापक मरहती रामजन्म यादव ने किया।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार बूढ़नपुर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में स्वास्थ्य अधीक्षक एसडी खान, सौ शैय्या अस्पताल में डॉ.एसके ध्रुव, विकास खंड कार्यालय में बीडीओ श्वेतांक सिंह, साधन सहकारी समिति में जयप्रकाश पांडे, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सविंद्र राय, पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अरुण कांत सिंह, पटेल चौक पर समाजसेवी शिव मूर्ति सिंह व पूर्व फौजी शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहराया गया। इसी क्रम में आरएस कान्वेंट स्कूल अतरौलिया, एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल, एसडी ग्लोबल पब्लिक स्कूल मदियापार, दयानंद बाल विद्या मंदिर, मानसिक दिव्यांग विद्यालय ध्यानीपुर लोहरा परिसर में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक के माध्यम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
तरवां प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श पब्लिक स्कूल चक्रपाणपुर में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक वंश बहादुर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर सिंह, राहुल सिंह प्रधानाचार्य अमित सिंह मौजूद रहे। नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही आकर्षक स्पीच, गीत, और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया। इस अवसर पर डॉ.सहजानंद पांडे, श्रवण सिंह, डॉ.आशुतोष कुमार दुबे, शिव नारायण चौहान, विनय कुमार सिंह, कल्पनाथ सिंह, संतोष कुमार दुबे, राजाराम सिंह, संजय सिंह, पंकज राय, डॉ.बीके पटेल, डा.एसपी सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *