आज ईवीएम से निकलेंगे दो संसदीय क्षेत्र के नुमाइंदे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अठारहवीं लोकसभा का चुनाव छठवें चरण में जिले के दो संसदीय सीटों के लिए हो गया और अब सभी को इंतजार है मंगलवार का। मंगलवार को किसका मंगल होगा, यह तो मतणना समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन आखिरी समय तक प्रत्याशी और उनके समर्थक खुद के पक्ष में पड़े वोटों का गुणा-भाग करते रहे। दूसरी ओर एसपी सहित अन्य आला अफसरों ने बेलइसा व चकवल स्थित मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना स्थल व आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आजमगढ़ संसदीय सीट की पांच विधानसभाओं में पड़े वोटों की गणना एफसीआइ बेलइसा व लालगंज (सुरक्षित) के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पड़े वोटों की गिनती एफसीआइ चकवल में की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से दोनों स्थलों पर बैरीकेडिंग व सुविधा के लिहाज से टेंट आदि की व्यवस्था सोमवार को पूरी कर ली गई। मतगणना में लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सुबह छह बजे पहुंचने को कहा गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा में होने वाली मतगणना स्थल पर टेलीफोन व सीसी टीवी कैमरे की भी व्यवस्था रहेगी। एक विधानसभा के गणना कक्ष में 14 टेबल व उतने ही गणना अभिकर्ता रहेंगे। मतगणना के लिए कुल 560 कार्मिकों को जिम्मेदारी दी गई है। एक मतगणना टीम मेें एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रोआब्जर्वर व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल होंगे। एआरओ की देखरेख में होने वाली मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाइल के साथ जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके लिए हर विधानसभा के लिए अलग-अलग पांच कक्षों को प्रयोग में लाया जाएगा। प्रत्येक हाल में 15 टेबल लगाए गए हैं। इसमें एक टेबल एआरओ की होगी।
सोमवार को जिले के तमाम आला अफसरों ने एक बार फिर मतगणना स्थल का दौरा किया और आपस में चर्चा कर मतगणना सकुशल संपन्न कराने की रणनीति तय की। तैयारी का भी जायजा लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *