जले ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा में बदलें: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने हेतु सर्वे की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि आजमगढ़ में अब तक प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन किये जाने के लिए 28214 सर्वे किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष नये संयोजनों हेतु कुल 9185 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्डों के संबंधित एक्सीयन को निर्देश दिया कि सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए नये संयोजनों हेतु प्राप्त आवेदनों के आवेदकों का विद्युत संयोजन करायें।
विद्युत राजस्व के प्रगति की समीक्षा में पिछले माह से कम पाये जाने पर मुख्य अभियन्ता विद्युत ने बताया कि सिस्टम उच्चीकरण किया जा रहा है, जिस कारण राजस्व में कमी आयी है, जल्द ही राजस्व की प्रगति बढ़ा ली जायेगी। इसी के साथ ही हाई लॉस फीडर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खण्डों के एक्सीयन को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति कटिया कनेक्शन किये हैं, उनका नया विद्युत संयोजन करायें। यदि वे ऐसा नही करते हैं तो उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, उसको निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत बदलना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा आरडीएसएस योजना की समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त खण्डों के एक्सीयन को निर्देश दिया कि केबल बदलने का जो कार्य चल रहा है, उसमें तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य अभियन्ता विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव सहित समस्त खण्डों के एक्सीयन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *