बिलरियागंज-आजमगढ़ मार्ग का नवीनीकरण कार्य तेज

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक आजमगढ़ से बिलरियागंज मार्ग का नवीनीकरण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विनोद यादव के नेतृत्व में लगभग 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 4.45 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
यह सड़क आजमगढ़ से देवारा मार्ग को जोड़ती है और इस पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। यह मार्ग रौनापार, हाजीपुर, सरदहां, महराजगंज और जीयनपुर सहित कई कस्बों और गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ता है, जिससे लोगों की दैनिक आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
अवर अभियंता विनोद यादव स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर निर्माण कार्य की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने बताया कि सड़क पर उपयोग किए जा रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप है और काम संतोषजनक ढंग से हो रहा है।
इसी क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रूद्र प्रकाश राय ने भी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप किया जाए, ताकि लोगों को आने वाले वर्षों में बेहतर सुविधा मिल सके। स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाएगी बल्कि व्यापार और विकास की दिशा में भी एक नई रफ्तार देगी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *