जन्मदिन पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को किया याद

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला महिला अस्पताल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला नर्सेज दिवस मनाया गया। आज ही के दिन फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ था। उन्हें आधुनिक नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता माना जाता है। दया व सेवा की प्रतिभूति फ्लोरेंस नाइटेंगल ‘द लेडी विद द लैप’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। सुरेश नाइटिंगेल के चित्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्र नारायण तिवारी तथा सीएमएस डा. विनय सिंह ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। महिला अस्पताल की मैट्रन कुसुम सिंह ने कैंडल लाइट जलाकर पूजन अर्चन किया।
रेलिया बैरन पिया को लेकर जाए रे सिस्टर चंद्रकला सिंह ने सुना कर तथा अस्म्तिा राय ने सबको भक्ति गीत सुना कर भाव विभोर कर दिया। महिला अस्पताल के सीएमएस ने उपस्थित समस्त स्टाफ को मरीजों के प्रति अपनेपन से सेवा भाव करने को कहा। उन्होंने बताया कि हमने शिक्षा के समय सेवा भाव का संकल्प भी लिया था तो आज उसे हमें भूलने की जरूरत नहीं है उसे कर दिखाने की जरूरत है। सीएमओ ने भी सभी लोगों को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। सीएमएस डा.विनय सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। इस मौके पर डीआइओ डा.आलेंन्द्र कुमार, डा.श्वेता राय, डा.रश्मि सिंन्हा, डा.नमिता चंद्रा, सिस्टर श्वेता मिश्रा, स्नेहलता श्रीवास्तव, छाया राय, कुसुम सिंह, स्मिता राय, पल्लवी मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *