बोहरा समाज के धर्म गुरू ने बांटा कम्बल

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बोहरा समाज के धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के दीर्घायु के लिए लोगों में मोहल्ला पूरारानी स्थित बोहरा मस्जिद में मंगलवार की देर रात्रि मुल्ला शब्बीर व कस्बा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को कंबल वितरण किया।
इस अवसर पर शब्बीर ने कहा कि हमारे सैयदना की ही कोशिश रही है कि सभी इंसानियत का भला हो और शकुन भरी जिंदगी जीने की कोशिश हो और देश विदेश में अमन चैन कायम रहे। इसलिए हम सभी उन्हीं के बताए हुए सिद्धांतों पर चलने की कोशिश करते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनसे एक नई दिशा नई सोच नई उम्मीद की राह जागती है इसके लिए उनके दीर्घायु हेतु हम लोगों ने कंबल वितरण का आयोजन किया। यह कार्य करने से हम सभी को सुकून और सैयदना साहब के लिए दुआ की दरखास्त करते हैं। इस अवसर पर हुजैफा, अहमद अली, हसन अख्तर, मुस्तफा, अली असगर, हसन, अब्दुल हुसैन, बदरू जमील, मोहम्मद नेसार, मुस्तफा आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *