रिलीफ इंडिया क्लब एवं विहिप गोरक्षा विभाग ने किया पौधरोपण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को शहर से सटे बाग लखराव पुल के समीप स्थित तमसा देव मंदिर के प्रांगण एवं तमसा नदी के किनारे रिलीफ इंडिया क्लब एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी वित्त आजाद भगत सिंह, सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव एवं प्रान्त अध्यक्ष विहिप गोरक्षा राणा प्रताप राय सोनू द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.मनीष त्रिपाठी, डा.सीके त्यागी, विहिप से अशोक अग्रवाल, समाजसेवी ऋत्विक जायसवाल, दीनानाथ सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, महंत तमसादेव मंदिर, पवन तिवारी आदि ने अभियान में सहभागिता किया।
रिलीफ इंडिया क्लब के सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार से पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है एवं मौसम में बदलाव हो रहा है इसको देखते हुए जनपद को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया है। लगभग एक हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है साथ ही साथ इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा।
विहिप गोरक्षा के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने कहा कि प्रकृति और मानव समाज एक दूसरे के पूरक हैं। यदि हम प्रकृति का ध्यान नहीं रखेंगे तो प्रकृति हमारा ध्यान नहीं रखेगी। हम सभी को अपने घर परिवार के सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रमों में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
इस अवसर पर मनोज सिंह, शशांक तिवारी, उत्कर्ष, अंकुर गुप्ता, प्रशांत सिंह, हिमांशु राज, रविन्द्र पाण्डेय, मिथुन निषाद, विशाल श्रीवास्तव, पुनीत राय, संतोष चौहान, संजय निषाद, अनूप श्रीवास्तव, अक्षय चौहान, नीरज अग्रवाल, सोनक साहू, विभोर अग्रवाल, शिवम तिवारी, अभिजीत श्रीवास्तव, आशीष यादव, शिवानंद रावत, मोनू सोनकर, परिणीता सिन्हा, डॉ.प्रियम मिश्रा, अम्बुज, अभय यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *