शव को लेकर पहुंचे परिजनों ने घंटों किया हंगामा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने उस समय काफी हंगामा शुरू हो गया जब एक शव को आटो में लेकर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे मामले में न्याय नहीं कर रहे हैं, हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे महिलाओं सहित ग्रामीणों ने करीब घंटे भर जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजन ने एसओ के सामने खुलेआम चेतावनी दी कि अगर न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग हत्यारे के परिवार को श्मशान बना देंगे। काफी मान-मनौव्वल के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये।
नगर कोतवाली क्षेत्र के कोलबाज बहादुर मुहल्ले में किशोरी के साथ छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में बलिराम साहनी और राजू को गंभीर चोटें लगी। गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान बलिराम साहनी की मौत हो गई। इस मामले की शिकायत मृतक के बेटे सनी साहनी ने कोतवाली में दर्ज कराया। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सनी ने भोला साहनी, शिवम साहनी, डिप्टी साहनी, दरोगा साहनी और विकास साहनी के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *