नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता तथा सिल्ट सफाई की नियमित करें समीक्षा: मण्डालयुक्त

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में खाद एवं बीज के साथ ही सभी नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता बनाये रखी जाय। उक्त बातें मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित शासन द्वारा चिन्हित सर्वाेच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्हांेने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को सिंचाई की दिक्कतों से बचाने हेतु नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, नहरों की सफाई तथा समय से खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें। इसी प्रकार एडी बेसिक के अन्य शासकीय कार्य में व्यस्त रहने पर बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के किसी अन्य अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नहीं किये जाने पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि खाद्यान्न वितरण की कुल रिक्त दुकानों के सापेक्ष नियुक्त एवं समायोजित करने के उपरान्त आज़मगढ़ 12, मऊ में 2 एवं बलिया में 13 दुकानें अभी रिक्त हैं। उन्होंने रिक्त दुकानों के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित डीएसओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण का पूरा सिस्टम अब ऑनलाइन हो चुका है, इसलिए जॉंच की कार्यवाही में इसे भी अनिवार्य रूप से देखा जाय। उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि मण्डल में तैनात एवं रिक्त मण्डलीय अधिकारियों का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाय, ताकि रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती हेतु शासन को अवगत कराया जा सके।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *