वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ : मोहम्मद अफजल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मोहल्ला जालंधरी स्थित दफ्तरी मस्जिद के पीछे अब्दुल हक एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा अवकाफ रजिस्ट्रेशन उम्मीद पोर्टल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद अफजल, कब्रिस्तान गाजी दलेल खां के अध्यक्ष व सभासद मोहल्ला गुरुटोला अनंतपुरा सदस्य जिला योजना समिति ने कहा कि इस उम्मीद पोर्टल द्वारा जो लखनऊ अल्पसंख्यक बोर्ड में वक्फ की प्रॉपर्टी दर्ज है उसी को ऑनलाइन उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें जाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलाया जाएगा। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उन लोगों का उम्मीद पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आकर अपने डॉक्यूमेंट्स आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करा लें। अबदुल हक एजुकेशनल वेलफेयर चैरिटेबल सोसाइटी के सचिव अबुसार अहमद इदरीसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड में जिन लोगों का रजिस्ट्रेश कब्रिस्तान, मस्जिद, मदरसा का करवा लें।
इस अवसर पर एहतेशाम अहमद, मोहम्मद अफजल इदरीसी अल्तमश अहमद, इन्जमामुल हक, अकील अहमद इदरीसी, शकील अहमद इदरीसी, मुनौवर, अफजल अहमद, अमीक अख्तर, मुब्वसिर, शाहबाज, अशफाक इदरीसी, कौशर पठान, शाहिद, फहद, मोहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *