उम्मीद पोर्टल पर कराया वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव जामा मस्जिद में शुक्रवार को वक्फ संपत्तियों के उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। समाचार भेजे जाने तक दस वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण पूरा किया जा चुका था, जबकि प्रक्रिया जारी थी।
वक्फ कमेटी उत्तर प्रदेश के जिला को आर्डिनेटर मोहम्मद शादाब ने बताया कि अपेक्षा से कहीं अधिक लोग पंजीकरण के लिए पहुंचे। हालांकि नेटवर्क की कमजोरी और वेबसाइट की धीमी गति के कारण तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण 5 दिसंबर तक उम्मीद पोर्टल पर पूरा किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे भी आए जिनकी संपत्तियां अभी तक वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं या जिनके दस्तावेज अधूरे हैं। ऐसे लोगों का आवश्यक मार्गदर्शन किया जा रहा है ताकि वे अपने दस्तावेज पूरे कर पंजीकरण करा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई नया पंजीकरण नहीं है, बल्कि पहले से दर्ज वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए धारा 37 की प्रति, वक्फ संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड और ईमेल आईडी आवश्यक हैं।
कैंप में पंजीकरण कार्य को सफल बनाने में अबूसाद अहमद और मोहम्मद आज़ाद ने पूरे दिन मेहनत कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर तब्जील अहमद खान, अबुल कलाम, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *