लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव की जामा मस्जिद में शुक्रवार को वक्फ संपत्तियों के उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण के लिए एक विशेष कैम्प आयोजित किया गया। समाचार प्रेषित किए जाने तक दस वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण पूरा किया जा चुका था, जबकि कार्यक्रम जारी था।
वक्फ कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शादाब ने बताया कि उम्मीद से कहीं अधिक लोग पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पहुंचे। हालांकि नेटवर्क की समस्या और वेबसाइट की धीमी गति के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी वक्फ संपत्तियों का उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण 5 दिसंबर तक पूरा किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि कई स्थानों से ऐसे लोग भी पहुंचे जिनकी संपत्तियां अभी वक्फ बोर्ड में दर्ज नहीं हैं या जिनके पास आवश्यक दस्तावेज अधूरे हैं। ऐसे लोगों का मार्गदर्शन किया जा रहा है ताकि वे भी अपनी संपत्तियों को पोर्टल पर पंजीकृत करा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नया पंजीकरण नहीं किया जा रहा है, बल्कि जिन संपत्तियों का वक्फ में रिकॉर्ड पहले से है, उन्हीं को पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। मोहम्मद शादाब ने बताया कि पंजीकरण के लिए धारा 37 की प्रति, वक्फ संबंधी दस्तावेज और आधार कार्ड आदि आवश्यक हैं।
डॉ. जियाउद्दीन ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है और समुदाय की सेवा के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। अहेमर वकार एडवोकेट ने लोगों से अपील की कि वे जागरूकता दिखाएं और अपनी सभी वक्फ संपत्तियों का जल्द से जल्द उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। कंप्यूटर ऑपरेटर अबूसाद अहमद और मोहम्मद आज़ाद ने पूरे दिन मेहनत कर पंजीकरण कार्य संपन्न कराया।
इस अवसर पर इमरान अहमद, फहीम अहमद, इक़बाल अहमद, मोहम्मद अशरफ, इमलाक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद