आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि फिटनेस फेल वाहन जिनका पंजीयन निलंबित हो चुका है, यदि ऐसे वाहन संचालन में पाये जायेंगे तो उनका पंजीयन समाप्त कर दिया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा चालकों, परिचालकों के चरित्र सत्यापन एवं नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भी निर्देश दिये गये। बैठक में विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (यातायात), उपेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, राजीव पाठक, बेसिक शिक्षाधिकारी, विवेक त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी, अतुल कुमार यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रबन्धक सर्वोदय पब्लिक स्कूल एवं शिव गोविन्द सिंह प्रबन्धक वेदान्ता इन्टरनेशनल स्कूल एवं धनंन्जय शर्मा यातायात निरीक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल