ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगाया गया रिफलेक्टर

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिसंबर और जनवरी माह में कड़ाके की ठंड से पड़ने वाली शीत लहर के चलते दृश्यता का संकट खड़ा हो जाता है जिससे सड़कों पर दुर्घटना की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। इसी मौसम में किसानों की गन्ने की फसल भी तैयार हो जाती है जिसे मिलों तक पहुंचाना भी जरूरी हो जाता है। ऐसे में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग गन्ने की ढुलाई में किया जाता है और शीतलहर के कारण दुर्घटना की संभावना भी अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना की संभावना कम करने के लिए महाराजगंज थाना प्रभारी कमल कांत वर्मा ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गाें सहित गन्ने की लदाई केंद्र पर जाकर गन्ने से लदे ट्रैक्टर और ट्रॉलियों पर लाइट रिफ्लेक्टर चिपकाया और किसान गाड़ी मालिक और ड्राइवरों को भी इसके प्रति जागरूक किया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *