फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर ब्लाक के भोरमऊ गांव में सुशासन सप्ताह पर प्रशासन चला गांव की ओर के तहत उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी और समस्याओं के निस्तारण की कार्ययोजना बनायी गयी।
उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह व प्रशासन गांव की ओर का आयोजन हर गांव में किया जा रहा है। सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए गांव की समस्या गांव में ही निराकरण की योजना है। सभी ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं का निस्तारण गांव में ही करेंगे। विशेष रूप से लोक शिकायतों का निराकरण पंचायत स्तर पर कराया जाएगा। नवाचार का फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसीलिए तहसील और ब्लाक के अधिकरियों को गांव में उतारा जा रहा है। खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण बारे में जानकारी दिया। सुशासन सप्ताह के रूप में सप्ताहं भर विभिन्न गांवों में 24 दिसंबर तक चौपाल लगाए जाएंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव, मो. शाबिर, चंद्रभान यादव, लेखपाल यशपाल चौहान, रविंद्र यादव ओर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय