अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी और बढ़ते विद्युत लोड के चलते नगर में आएदिन केबल जलने, ट्रांसफार्मर खराब होने व तार टूटने की घटनाओं से परेशान विद्युत अभियंता व कर्मचारी लगातार उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा रहे थे। गुरुवार को उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार वर्मा एवं अवर अभियंता संदीप यादव के नेतृत्व में नोडल सकलदीप, नोडल देवनारायण, लाइनमैन अविनाश, प्रदीप, सुशील सिंह और विद्युत सखी पूनम यादव सहित पूरी टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में मेगा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। बुधनिया रोड से लेकर जायसवाल त्रिमुहानी तक चलाए गए इस अभियान में टीम ने लगभग 20 घरों व प्रतिष्ठानों की जांच की, जिसमें 8 उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक बिजली उपयोग करने पर क्षमता वृद्धि की गई, वहीं 11 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। अभियान के दौरान एक लाख 20 हजार रुपये की राजस्व वसूली भी की गई।
उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि क्षमता से अधिक बिजली उपयोग करने वाले तुरंत क्षमता वृद्धि कराएं और चोरी करने वाले अपना कनेक्शन सही कर लें, अन्यथा पकड़े जाने पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद