आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास के जोगियाबीर ग्राम पंचायत के प्रधान पद की न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को होगी पुनः मतगणना जोगियाबीर ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर 1 वोट से खुर्शीद अहमद हुए थे विजई प्रधान पद पर 13 प्रत्याशियों को किया गया सूचित।
जोगियाबीर ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर खुर्शीद अहमद पुत्र पीर मोहम्मद ने 256 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोबीन अहमद पुत्र रहीम अहमद को 2 मई वर्ष 2021 प्रधान पद की मतगणना में एक वोट से पराजित किया ग्राम प्रधान पद पर कूल 1170 मत पड़े थे प्रधान पद पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था वही एक वोट से पराजित होने के बाद मोबीन अहमद ने न्यायालय में मुकदमा संख्या 161/22 अपील कर रखी थी न्यायालय के आदेश पर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट भवन कक्ष संख्या 50 में 9 जून वर्ष 2023 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर पुनः मतगणना कराने के लिए आदेशित किया गया वहीं उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने प्रधान पद के सभी 13 प्रत्याशियों को पत्र भेजकर सूचित किया गया। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह के आदेश पर जोगियाबीर ग्राम सभा में हलचल मच गई। पुनः मतगणना को लेकर आपस में ग्रामीण भांति भांति की चर्चा पर चर्चा करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान