फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाजार में लगने वाले दशहरा मेले में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद रावण का पुतला दहन किया गया और उसके बाद भगवान श्रीराम का रथ अयोध्या की ओर बढ़ चला। इस दौरान लोगों ने राम का जयकारा लगाया, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोगों ने देवी प्रतिमाओं के साथ राम-लक्ष्मण की झांकी का दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया। शाम होते ही रावण वध के समय पूरी बाज़ार जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठी। रावण का पुतला दहन होते ही श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। जहां एक ओर रावण धू-धू कर जल रहा था, वहीं लोग जयकारा लगा रहे थे।
डसके बाद राम और लक्ष्मण को रथ पर बैठाकर चौक के चारों रोड पर झांकी दिखाई गई। बाज़ार देर रात तक गुलज़ार रही तथा क्षेत्र के लोग भारी संख्या में बाजार में आवागमन करते रहे।
मेले में तीन पूजा समितियों की ओर से पंडाल तैयार करके मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दर्जनों गांवों से आए हुए श्रद्धालुओं ने मां भगवती का दर्शन-पूजन करके परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं छोटे बच्चों का रुझान खिलौने-गुब्बारे और झूला की ओर दिखा, तो महिलाओं ने चाट-फुल्की का आनंद लिया। जलेगी के साथ श्रृंगार सामग्री की भी खूब बिक्री हुई। उठाया मेले में किसी भी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न हो, इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी। पुलिस प्रशासन की ओर से जनता की सुविधा के लिएरूट डायवर्जन भी किया गया था।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव