आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 74 किलो भार कुश्ती प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार जीत कर जिले के लाल ने अपने गांव सहित जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता से लौटने के बाद ग्रामीणों ने उसे फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रतीश कुमार यादव उर्फ नाना पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी गूजरपार अहिरौला थाना मुबारकपुर ने 74 किलो भार कुश्ती में भारत अर्जुन पुरस्कार जीता। गृह जनपद लौटने पर रतीश कुमार यादव का ग्राम वासियोंएवं जिले के संभ्रांत लोगों द्वारा पूरे जोश के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार