मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अक्षत, दीप कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को रोडवेज स्थित नगर क्षेत्र में अक्षत कार्यक्रम का अनवरत अभियान जारी है जिसमें हिंदू समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के द्वारा भगवान श्रीराम के मंदिर के चित्र एवं अक्षत, कलशयात्रा मंदिर के मैप रेखाओं के पूजन पाठ के विधी पर्चा को लेकर टोलियों के साथ रथयात्रा ढोल नगाड़ा बजाते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
रथयात्रा विभिन्न क्षेत्रों से गुजर रहा है जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राम भक्त मय हो जा रहा है। इस संबंध में नगर संघ चालक विजय वर्मा एवं जिला संपर्क प्रमुख गोपाल जयसवाल, विश्व हिंदू परिषद के मनोज जायसवाल ने सामुहिक रूप से बताया कि प्रभु श्री राम के अक्षत कार्यक्रम को पारंपरिक तरीके से मनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर अक्षत कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सभी लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि 22 जनवरी को हवन पूजन एवं शाम को दीप प्रज्वलित कार्यक्रम कर लोगों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करें और दूरभाष एवं टीवी के माध्यम से भगवान श्रीरामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने यथा संभव सामूहिक पाठ सुंदर पाठ हनुमान चालीसा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को भी करें। इस रथयात्रा में बच्चू लाल मोदनवाल, रतनलाल पटवा, रानू शर्मा, राजू, भोला माली, सुनील प्रजापति, राजेश सोनकर, अनुरूध यादव, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव