आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन पर जितेन्द्र कुमार ओझा (कमाण्डेंट) 91 बटालियन आरएएफ के नेतृत्व में डी/91 बटालियन की एक प्लाटून प्रमोद एस सिरसाट उप कमाण्डेंट के अधीन जनपद में परिचितीकरण अभ्यास हेतु 25 जुलाई से आई हुई है जो विशेष अभियान चला कर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की भौगोलिक, सांसकृतिक और औद्योगिक जानकारी, थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के बारे में, महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर रही है जिससे भविष्य में किसी प्रकार की घटनाएं होने पर बिना समय गंवाए स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को थाना जीयनपुर, बिलरियागंज, रौनापार और महराजगंज का भ्रमण किया गया। समबंधित थाना प्रभारी से मिलकर उपरोक्त सूचनाएं प्राप्त की गई। इस मौके पर निरीक्षक अमित कुमार दुबे, प्रभाकर साहनी, थानों के प्रभारी निरीक्षक अपने अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार