मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र का मामला
मीरजापुर। खुद की बेटी संग दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने बीती शनिवार रात अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की मां नहीं है। रविवार को पीड़िता ने अपने बड़े पिता के साथ मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक हलिया संजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बेटी के साथ रेप करने वाला आरोपी पिता तेरसू कहीं पर भागने के फिराक में है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
छह वर्ष पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी
आरोपी तेरसू मजदूरी करके अपना परिवार चलाता है। उसकी पत्नी छह साल पहले उसे छोड़कर चली गई। घर में दो बेटे और दो बेटियां रहती हैं। पीड़िता का कहना था कि रात में सोते समय पिता पास आए फिर जबरन गलत काम किया। पीड़िता ने जब ये सारी बातें घर पर बतार्इं तो किसी ने यकीन नहीं किया। इसके बाद उसने अपने बड़े पिता से कहा। बड़े पिता पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल में भी रेप की पुष्टि हुई है। आरोपी पिता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।