अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 4 वर्षीय बच्ची के साथ 19 जनवरी के दिन गांव निवासी एक युवक उम्र लगभग 12 वर्ष व अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे एक युवक उम्र लगभग 13 वर्ष दोनों ने गांव के बाहर बच्ची को बहला फुसला कर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो परिजनों को इसकी सूचना दी। पीड़ित बच्ची की मां उसे लेकर अतरौलिया स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई जिस पर अतरौलिया थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष सविंद्र राय ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद