अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में संविदा पर तैनात फार्मासिस्ट युवती को 6 माह से लेकर रह रहा था अब शादी से इंकार कर रहा है। युवती ने तहरीर देकर शादी का झांसा देकर युवक, मित्र व माता-पिता पर दहेज प्रतिषेध व दुष्कर्म सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती को संविदा पर फार्मासिस्ट के रूप में तैनात राहुल राय पुत्र रविंद्र राय निवासी दुधरा पोस्ट बनियाबारी थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दूर का रिश्तेदार बताकर राहुल और राहुल के मित्र ऋषि तिवारी पुत्र कपिल तिवारी निवासी कर्री खलीलाबाद और उसकी माता सुशीला राय व पिता रविंद्र राय ने 7 जुलाई को युवती की गोद भराई की। इस दौरान युवती के परिजनों ने दो लाख नगद तीन अंगूठी व सोने की चैन भी दिया। 9 जुलाई को राहुल अपने घर खलीलाबाद लेकर गया जहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया। 16 जून को घर छोड़ गया जिसके बाद राहुल व मित्र व माता-पिता शादी से इंकार कर रहे हैं। घर पर जाने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस युवती की तहरीर पर दुष्कर्म व दहेज प्रतिषेध अधिनियम व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की जांच व तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान