आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना अहरौला पुलिस ने अपहरण की घटना कारित कर फिरौती मांगने वाले बदमाश को मुठभेड़ में घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ।
बीते 13 फरवरी को देवप्रिय निवासी दुर्वासा थाना फूलपुर ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी राम प्रवेश यादव पुत्र व पता अज्ञात, सन्दीप सोनकर पुत्र व पता अज्ञात व 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने स्विफ्ट डिजायर कार से श्री शंकर जी इण्टर कालेज कटवा गहजी बाजार से उसके भाई रामकिंकर गिरी की बाइक को रोककर कट्टा सटाकर पैसे की मांग करते हुए जबरदस्ती अपहरण कर लिया गया। पैसा न देने पर मारपीट किया। उक्त के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 2 टीमों का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान अज्ञात 2 अभियुक्तों का नाम पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी लहुरावन थाना अहरौला व अभिषेक यादव उर्फ तुफानी यादव पुत्र रामबली यादव निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला का नाम प्रकाश में आया।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कोठरा मोड़ की तरफ आ रहा है जो अपने पास अवैध शस्त्र लिया हुआ है और किसी घटना को कारित करने वाला है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस कोठरा मोड़ पर पहुंच गयी। पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागने लगा। अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार हेतु सीएचसी अहरौला भेजा गया जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 2 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। घायल बदमाश की पहचान रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश यादव पुत्र सतीराम यादव निवासी लेदौरा थाना अहरौला के रूप में हुई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार