रणजीत सिंह अध्यक्ष तो सभापति सिंह हुए निर्विरोध प्रबंधक

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जन कल्याण समिति देवपुर हनुमान नगर पर अध्यक्ष रणजीत सिंह तो प्रबंधक सभापति सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामाश्रय यादव की उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न हुआ। दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर माल्यार्पण कर विद्यालय पर भव्य स्वागत किया गया।
हनुमान नगर इंटर कॉलेज पर जन कल्याण समिति देवपुर हनुमान नगर की ईकाई का गठन सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामाश्रय यादव की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी सिद्धनाथ शाही की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें कार्यकारणी की चुनाव के लिए नामांकन मांगा गया जिसमें प्रस्तावक और समर्थक के हस्ताक्षर सहित पर्यवेक्षक व चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन लिए गए जिसमें कार्यकारिणी के निर्वाचन में सभी पदों पर निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी का चयन हुआ। अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम पांडेय, प्रबंधक पद पर सभापति सिंह, मंत्री विश्व प्रकाश सिंह, उप मंत्री अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष विश्व प्रकाश तिवारी का चयन हुआ। इन्हीं के साथ कार्यकारिणी के 15 सदस्यों का भी चयन किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, उदय शंकर सिंह, अवधेश सिंह, रामसेवक शाही, शैलेंद्र तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *