पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर (सियरहां) के परिसर में शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चल रहे कार्यक्रम हर घर तिरंगा के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज जगदीश यादव द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सारे बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा तरह-तरह की रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार के प्रयास से जो भी तैयारी की गई थी उसमें इंद्र भगवान का सहयोग नहीं मिला जिसकी वजह से कार्यक्रम थोड़ा फीका रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमला रानी सहित सहायक अध्यापिका संध्या राय, मिथिलेश राय, सीमा राय, नीलम राय एवं सरिता तथा अनुदेशक प्रवीण जैसल, सुनील कुमार एवं लालचंद यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय