आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के विविध विद्यालयों में आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत चित्र बनाकर उसमें रंग भरा।
शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय दाम महुला के प्रांगण मंे गुरुवार को बच्चों और अध्यापको ने आकर्षक रंगोली व चित्रकला का प्रदर्शन किया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दाम महुला के बच्चों में देशभक्ति की भावना भरी गयी और बच्चो ंको आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार का एक अभियान है जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति को अपने देश के गौरव का भान होना चाहिए तथा राष्ट्र प्रेम की अविरल धारा सतत बहनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक अविनाश शाही, राधिका गोंड, पार्ली मिश्रा, सुनीता सिंह, लक्ष्मी देवी और पार्थ सारथी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल