रामसुख मौर्य बने ऊंचहुआ के प्रधान

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड तरवा के ग्राम पंचायत ऊंचहुआ की महिला प्रधान राधिका देवी पत्नी ओम प्रकाश यादव का करीब डेढ़ माह पूर्व निधन हो गया था। निधन के पश्चात जिलाधिकारी के पत्र 23 जून 2023 के क्रम में प्रधान पद का उपचुनाव तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम संत रंजन व तरवा खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह की उपस्थिति में रामसुख मौर्य व सरफुद्दीन ने नामांकन किया। तत्पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, जिसमें रामसुख मौर्य को चुनाव चिन्ह हल तो सरफुद्दीन को कुर्सी आवंटित किया गया। इसके बाद आवंटित मतपत्र के साथ बारी-बारी चौदह सदस्यों ने चुनाव चिन्ह पर ट्रिक लगाया। तत्पश्चात मतों का गणना एसडीएम व बीडीओ की देख रेख कराई गयी। इस दौरान रामसुख मौर्य दस मत प्राप्त कर विजेता बने वहीं दूसरे स्थान पर रहे सरफुद्दीन को मात्र चार मत प्राप्त हुए और वे उपविजेता रहे। इस प्रकार रामसुख मौर्य को प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *