वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामप्यारे मनोनित

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र नगर पंचायत बूढनपुर में सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामप्यारे यादव को मनोनीत किया गया जिनके प्रथम आगमन पर सपा के कार्यकर्ताओं ने बूढनपुर में भव्य स्वागत किया।
रामप्यारे यादव इसके पूर्व प्रसपा के जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई। जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम माला पहनकर नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान कन्हैया सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से यह एक सुनहरी पहल है इससे सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्यारे यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सभा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे। पार्टी ने जो भी हमें जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर सपा के युवा नेता रणजीत राजभर, राजेश यादव, मुन्ना यादव, विजय दत्त पाण्डेय, संतोष, पप्पू दुबे, आशीष सिंह, प्रदीप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *