फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवनिर्मित राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय का रैंप निर्माण के कुछ ही दिनों में धंस गया जिससे इसके निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।
राष्ट्रीय अजीविका मिशन का कार्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय के एक कक्ष में चलाया जा रहा था। काफी भीड़ भाड़ होने के कारण विकास विभाग के कार्य में व्यवधान होता था। समस्या के निदान के लिए क्षेत्र पंचायत निधि से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्थानीय कार्यालय का निर्माण कराया गया। मात्र दो माह पूर्व यह कार्यालय राष्ट्रीय आजीविका मिशन विभाग को हैण्ड ओवर किया गया। दो माह बाद कार्यालय के बाहर बना रैंप धंस गया जबकि यह कार्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय से सटा हुआ है। अधिकारियों की नजरों के सामने कराये गए निर्माण कार्य की यह दशा है तो गांव में हो रहे विकास कार्याें की स्थिति क्या होगी?
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि रैंप में मिट्टी गिट्टी का प्रयोग होता है। मजदूरों द्वारा दुरुमुस का प्रयोग सही से नहीं किया गया होगा इसलिए बैठ गया, इसे जल्द सही करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय