संघर्षों से भरा था रामनरेश यादव का व्यक्तित्व व कृतित्व: आरिफ मोहम्मद खान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व.रामनरेश यादव की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान रामनरेश यादव स्मृति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू, न्यायाधीश अंशुमान यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.रामनरेश यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बाबू जी के पुत्र अजय नरेश यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि स्व.रामनरेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था। उन्हांेने सरकार चली गांव की ओर के नारे के साथ प्रदेश के गांवों में विकास की योजनाओं को लागू किया था, जो योजनाएं आज भी चल रही हैं। बाबू जी रामनरेश यादव का व्यक्तित्व और कृतित्व संघर्षाे से भरा था। पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबू जी राम नरेश यादव का नाम प्रदेश के हर किसानों के जबान पर है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित ने भी बाबूजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। अध्यक्षता पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं संचालन दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धंक देवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा, अनिल यादव, मोहम्मद इस्माइल, सूरज विश्वकर्मा, प्रदीप यादव, पूर्व प्रमुख राम समुझ यादव, मानिक चंद बरनवाल, नगर चेयरमैन फूलपुर राम आशीष बरनवाल, जिल ापंचायत सदस्य प्रमोद यादव, सर्वेश्वर पांडेय, प्रधानाचार्य हीरेन्द्र प्रताप सिंह, चंद्रपाल यादव, मुन्नू यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *