आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाज सेवी रामकुंवर यादव ने रविवार को आंख पीड़ितो की मदद के लिए ग्राम पंचायत फद्दूपुर व आस पास के बाजारों में भिक्षाटन किया। भिक्षाटन के दौरान 17 हजार 440 रुपया प्राप्त हुआ जो पीड़ित परिवार को दिया गया।
विकास खंड तरवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत फद्दूपुर निवासी गरीब मजदूर अरविन्द यादव, पत्नी नीलम यादव, पुत्र आशीष यादव, पुत्री अंशिका यादव की आंखों की रोशनी संबंधी बीमारी के कारण समाप्त हो गयी है। उक्त तीनों पीड़ितों का इलाज एम्स दिल्ली में होगा। मजबूर लाचार अरविन्द ने शासन प्रषासन व जन प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगायी लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। सामाजिक कार्यकर्ता राम कुंवर यादव ने रविवार को पीड़ितों के गांव फद्दूपुर में भिक्षाटन किया। उन्होंने बताया कि समाज सेवा की भावना दिल में रखकर और मदद की मुहिम चलाकर समाज के प्रबुद्धजनों व सभी वर्गों के सामने झोली फैलाकर गरीब लाचार पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए आगे भी भिक्षाटन करेंगे। प्रथम दिन भिक्षाटन में प्राप्त धनराशि 17 हजार 440 रुपए पीड़ित परिवार के मुखिया अरविन्द को सौंप दिया। शेष बचे फद्दूपुर में भिक्षाटन सोमवार को किया जायेगा। इस अवसर पर राकेश सिंह पूर्व प्रधान, अजय यादव प्रधान प्रतिनिधि, सभाजीत सिंह पूर्व प्रधारी, हरी राजभर समाजसेवी, अरूण सिंह शिक्षक, पंकज चौहान, शिव सिंह, नूतन दुबे पत्नी संजय दूबे, अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार