जिला जज बन रामचन्द्र ने बढ़ाया जिले का मान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर ब्लाक अन्तर्गत बछवल क्षेत्र के इनवल गांव निवासी रामचन्द्र यादव ने जिला जज बनकर जिले का मान बढ़ाया है। जिला जज बनने पर उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
मेंहनगर क्षेत्र के इनवल गांव निवासी रामचन्द्र यादव इटावा जनपद में मोटर दुर्घना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) के पीठासीन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे इटावा जनपद में ही अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। रामचन्द्र यादव की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सपनहर, हाईस्कूल शिवशंकर इण्टर कालेज डीहा, इण्टर की शिक्षा शहर के डीएवी इण्टर कालेज, स्नातक की शिक्षा शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज व ला की शिक्षा लखनऊ विश्व विद्यालय से प्राप्त की। वे 1999 बैच में पीसीएसजे उत्तीर्ण थे। परिजनों ने बताया कि रामचन्द्र बचपन से ही होनहार तथा पढ़ने में काफी तेज थे। रामचन्द्र के जिला जज बनने पर उनके पैतृक गांव पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में मुख्य रुप से हरिकृष्ण उर्फ बहादुर चौबे, विनोद सिंह, रामाश्रय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *